By जेआर बिश्नोई
Home रचनाकार रचना othar प्रतियोगिता contact us
बारे में:-
हर व्यक्ति के साथ ऐसा होता है कि जिसने जो चीज़ पहली बार देखी और उसको वह देखते ही अच्छी लगी तो उसके मन में हूक सी उठती है उसके बारे में अधिक जानने की तो आपके मन में भी यह जिज्ञासा होगी तो आइये बताते है इस पंचपोथी के बारे में:-
पंचपोथी जेआर बिश्नोई द्वारा संचालित एक इंटरनेट site है जिस पर नव कवि या लेखक अपनी रचना प्रकाशित करवा सकता है तथा पाठक वर्ग इस site पर अच्छी अच्छी रचना पढ़ सकता है ।
इस site पर उपलब्द सामग्री में निम्न चीजों का संकलन है:-
- हिन्दी रचनाएँ
- नव रचनाकार व लेखक
- हिन्दी साहित्य लिखने की विधाएं
- हिन्दी साहित्य का इतिहास व कालक्रम
- हिन्दी की प्रसिद्ध प्रमुख रचनाकार
- प्रसिद्ध रचनाएँ
- इंटरनेट सम्बन्धी जानकारी
- Bussines idea
- व्यक्तित्व विकास
- Trending
- साक्षात्कार
- महत्वपूर्ण blog व वेबसाइट
इस blog की शुरुआत कैसे हुई
जेआर बिश्नोई हिन्दी साहित्य प्रेमी जब अपनी पहली रचना लिखते है तो सोचते है कि मैं अपनी रचना पाठक तक कैसे पहुँचाऊ,क्या कोई मेरी पहली रचना प्रकाशित करेगा ? तभी उनको मन में एक सवाल उठता है क्या ऐसा हर नव कवियों के साथ होता है?तो न जाने कहाँ से इसके बाद उनके मन में एक विचार आता है कि मैं खुद अपनी वेबसाईट बना लूँ जिस पर मैं मेरी रचना भी प्रकाशित कर सकूँ तथा अन्य नव रचनाकारो की रचना भी प्रकाशित कर उनकी रचना पाठक वर्ग तक पहुँच सकूँ।
दूसरा कारण बिश्नोई जी की पढ़ने में गहरी रुचि थी मगर आर्थिक वजह से वो नई नई पुस्तकें इस मँहगाई के दौर में खरीद कर नहीं ला सकते तो उनको लगा मेरे जैसे ऐसे बहुत से युवा होंगे जो इस समस्या से जुझ रहे होंगे तो उनके लिये तथा इस site के माध्यम से कुछ पढ़ने योग्य नई सामग्री उपलब्द करवा सकूं साथ साथ मैं भी नई रचना पढ़कर आनन्द की गहरी लहरों में डूब सकूँ।
तो उनके इस विचार ने इस पंचपोथी को जन्म दिया।
हमसे जुड़े
Home प्रतियोगिता रचनाएँ othar contact us privacy policy
Terms of condition
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें