Home रचनाएँ प्रतियोगिता Other जेआर 'बिश्नोई'
©️कॉपीराइट- पंचपोथी के पास संकलन की अनुमति है।इन रचनाओं का प्रयोग की अनुमति बिना कही नही किया जा सकता हैं।
"बेगानी"
बेटी का दूसरा नाम बेगानी रख दिया जमाने ने।
आज़ादी से जीने का हक छीन लिया जमाने ने।
खुलकर नहीं हँस सकती तुम, कह दिया जमाने ने।
बेगानी हो, हर लड़की का फैसला कर दिया जमाने ने ।
हो गई शादी, मैं बन गई दुल्हन खुशियाँ कमाने को।
बेगाने घर से आई है,फिर से ठप्पा लगा दिया जमाने ने
बस बहुत हुआ.. अब बस, तंग आ गई मैं इस ताने से।
न बेटी,न बहु बोलो मुझे,वही ठीक है नाम(बेगानी)जो
दिया है मुझे जमाने ने..बेगानी, बेगानी, बेगानी, बेगानी।
हमसे जुड़े
👉 Twitter
पंचपोथी
पंचपोथी हिन्दी के नव रचनाकारो की रचना प्रकाशित करने के लिये तथा पाठक वर्ग तक नयी रचना पहुचाने के उद्देश्य से बनाया गया इंटरनेट जाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें