विधा -कविता
शीर्षक- गौरवशाली इतिहास के अवशेष
भव्यता के अवशेष मात्र है अब
देखो अप्रतिम एक पुराना महल
जहाँ कभी हरदम रहा करती थी
अपार रौनक और चहल - पहल
साक्षी हैं यह शौर्य - गाथाओं की
अमरप्रेम की अनूठी कथाओं की
साहस - शौर्य एवम् बलिदान की
जौहर एवम् सतियों के मान की
भव्यता भव्यतम राजदरबारों की
राजसी ठाट-बाट के व्यवहारों की
उच्च झरोखों - अट्टालिकाओं की
गगनचुंबी मेहराबों एवं मीनारों की
मधुर रागों - रागनियों के गान की
वाद्य - यंत्रों की सुरमयी तान की
मधुर वीणा संग मृदंग की थाप की
घुंघरुओं पर थिरकती पदचाप की
घुमावदार गोल-गोल गलियारों की
चौड़े-चौक और चौकोर-चौबारों की
रहस्यमय गुप्त स्थानों तहखानों की
कलात्मक अलंकृत द्वार दीवारों की
वो चिंघाड़ें सुसज्जित हाथियों की
वो हिनाहिनाहटें तीव्र वाजियों की
खनक तेज़ तीरों और तलवारों की
कटक -कटीली -काट -कटारों की
भव्यता बताते यह सब इतिहास की
बात नहीं कदापि हास- परिहास की
निज स्वर्णिमयुग के उस इतिहास की
जीवन के क्षणभंगुरता के आभास की
-© Anjalee Chadda Bhardwaj
मौलिक-स्वरचित एवं सर्वाधिकार सुरक्षित रचना
विधा: कविता
शीर्षक: नवल किरण
दिनांक: २४/१०/२०२०
वार: शनिवार
कविता संख्या:1️⃣
रश्मिरथी दिवाकर निज स्वर्णिम आभा लिए उदित होने को सज्जित हो रहा
आलोकित प्रखर तेज समक्ष ,तमस का कलुषित साम्राज्य विलुप्तप्राय हो रहा
सघन विटप द्रुमों पर खग- विहग के मधुर कलरव से संगीतमय वातावरण हो रहा
मलय की सुवसित मंद -मंद सुगंध लिए शीतल बयार से तन मन प्रफुल्लित हो रहा
दिग-दिगंत में गूंज रही वेदों की ऋचाएँ, अलौकिकता का अनुभव अपार हो रहा
तेजोमय नवल किरणों से नवप्रभात की मंगल बेला में नवजीवन का संचार हो रहा
मिटी व्याप्त नकारात्मकता वातावरण में चंहुओर सकारात्मकता का प्रसार हो रहा
नव -चेतना, नव-प्राण,नव-सृजन , नव-उत्साह से सकल जन-जीवन का साक्षात्कार हो रहा
प्रखर नवल किरणों के संदेश से हृदय में ज्ञान एवं चेतना का दीप प्रज्वलित हो रहा
निज पुरुषार्थ से आनंदानुभूति सह आत्मविश्वास रूपी नव पल्लव स्फुटित हो रहा
हे नरश्रेष्ठ उठ ! तज दे आलस्य ,कर अंतस में नवचेतना जागृत तू क्यों सुप्त हो रहा
हृदय कर्मपथ पर सत्कर्मों की पताका लहरा इतिहास रचने को आतुर हो रहा
-©Anjalee Chadda Bhardwaj
स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार
सुरक्षित रचना
**************************
विधा: कविता
शीर्षक: जागृत करो अंतरात्मा
दिनाँक:२४/१०/२०२०
दिवस: शनिवार
कविता संख्या:2️⃣
वह किशोरी वह नव यौवना किसी बगिया की मासूम सी कली थी।
माता-पिता की आँखों की पुतली बड़े ही नाजों- लाडों से वह पली थी।।
भाइयों की प्राणों से प्यारी बहना लाज -शर्म और हया था जिस का गहना।
काम उसका पढ़ना, हंसना खिलखिलाना और माँ संग कामों में हाथ बँटाना।।
जाने क्यों जुल्मी- आतताईयों की कुत्सित गिद्ध दृष्टि उस पर डोल गयी।
क्या बिगाड़ा था उस मासूम ने उनका या क्या वह उनको बोल गयी।।
इतनी बेरहमी से कुचला उस कोमल कली के नाजुक अरमानों को।
इंसान की तो बिसात ही क्या देख कर शर्म आ जाए हैवानों को।।
इतने कुकर्मों के बाद भी हत्यारों का कलेजा नहीं तृप्त हुआ।
रूदन क्रंदन सुनकर भी वह पिशाच हैवानियत में लिप्त हुआ।।
मरणासन्न अवस्था करके उसको सड़ने को नर्क में झोंक दिया।
फिर शर्मसार हुई मानवता उसके सीने में खंजर घोंप दिया।।
इस मूकबधिर समाज की उपेक्षा वह और अधिक ना सहने पाई।
सदा के लिए मौन हो गई मिट्टी में मिल गई वह इस मिट्टी की जाई।।
एक यक्ष प्रश्न आज फ़िर से वह हम सबके समक्ष छोड़ गई।
आख़िर कब तक सब मौन धरेंगे कब तक चढ़ेगी मासूमों की बलि।।
समय आ गया है अब सब संगठित हो कर बुलंद आवाज़ उठाओ।
ऐसे नीच अधम दुष्कर्मियों को सामाजिक अधिकारों से वंचित करवाओ।।
अध्यादेश निर्माण हो ऐसे कि इनको माफी नहीं सीधे फाँसी पर लटकाओ।
निर्ममता का बदला अति निर्मम हो इन पर हरगिज़ दया ना दिखलाओ।
-© Anjalee Chadda Bhardwaj
मौलिक स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित रचना
**************************
विधा: कविता
शीर्षक: मेरा मन
दिनाँक:२४/१०/२०२०
दिवस: शनिवार
कविता संख्या:3️⃣
मेरा मन एक बार फिर मिलना चाहे तुमसे
सिर्फ़ तुम ही तुम आ कर मिलो मुझसे
सभी शिकवे-शिकायतें छोड़ कर आना
सभी रस्मो-रवायतों को तोड़ कर आना
और हाँ तुम और केवल तुम ही आना
मेरा एक बार तुम्हें देखने का मन है फिर से
कि क्या कहती है तुम्हारी आँखें मुझसे
इनमें मेरे लिए वही तलाश लेकर आना
इनमें उजाला और प्यास भूल ना जाना
और हाँ तुम और केवल तुम ही आना
मेरा एक बार तुम्हें सुनने का मन है फिर से
कि क्या कहती है दिल की तड़प मुझसे
इसमें मेरे लिए वही एहसास साथ लाना
इसमें महकती साँसों को भूल ना आना
और हाँ तुम और केवल तुम ही आना
-©Anjalee Chadda Bhardwaj
स्वरचित-मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित रचना
**************************
विधा: कविता
शीर्षक: निगाहें
दिनाँक:२४/१०/२०२०
दिवस: शनिवार
कविता संख्या:4️⃣
बसा लिया इनमें आपको ये निगाहों का कुसूर है
आपको ना जाने खुद पर किस बात का गुरूर है
दिलकश़ निगाहें सिर्फ़ आप ही को ढूंढती हुज़ूर हैं
इन मदहोश निगाहों में छलकता मय का सुरूर है
कहिए झील सी गहरी निगाहें हमसे क्या छुपाती हैं
हाल-ए-दिल क्या जिसके बेपर्दा होने से घबरातीं हैं
ख़ामोश दिखती हैं मगर हलचल इनके अंदर रहती है
गहराई इन निगाहों की एक समंदर के मानिंद होती है
दीदार-ए-यार की घड़ी में शर्म-ओ-हया से झुकती हैं
थरथराते हैं खामोश लब और एक सिहरन सी होती है
कहर ढा जातीं जब झुकी - झुकी सी निगाहें उठती हैं
आरपार होते खंज़र और बिजलियांँ दिल पर गिरती हैं
राज़ बेशुमार छुपे होते हैं इन निगाहों में कहीं गहरे
ये निगाहें उन पर बिठा देती हैं घनेरी पलकों के पहरे
जो कभी आएँ जुदाई की घड़ियाँ दर्द से भर जाती हैं
ख़ुशी के लम्हों में ये भर कर छलक - छलक आती हैं
निगाहें इंसान के अंदरूनी अहसासों का आईना होती हैं
कभी शातिर , कभी कातिल तो कभी ये मासूम होती हैं
-© Anjalee Chadda Bhardwaj
मौलिक स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित रचना
**************************
विधा: कविता
शीर्षक: राजतंत्र का षड्यंत्र
दिनाँक:२४/१०/२०२०
दिवस: शनिवार
कविता संख्या: 5️⃣
सदियों से ही होता आया राजतंत्र का षड्यंत्र है
अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति का यह भी तंत्र है
केकई और मंथरा महत्वाकांँक्षा का ज्वलंत उदाहरण हैं
श्रीराम प्रभु का चौदह वर्षीय वनवास इसी के कारण है
बाली-सुग्रीव,रावण-विभीषण भाई -भाई की फूट है
कहीं ना कहीं इसमें सिंहासन पाने का स्वर अस्फुट है
महाभारत का समर भी तो सिंहासन की प्रीत थी
धृतराष्ट्र के पुत्र मोह पर रखी गयी जिसकी नींव थी
सत्ता लोलुपता की खातिर ही जयचंद जैसे गद्दार हुए
कितने वीर पृथ्वीराज ऐसे जयचंदों की नज़र हुए
युगों से चलती आई यह परंपरा आज भी कायम है
सत्ता पद के मद से नैतिकता का होता आया हनन है
राजतंत्र के षड्यंत्रों ने मनुष्य के अधिकारों को खाया है
चोला ओढ़ शराफत का इसने निर्दोषों को सताया है
राजतंत्र के षड्यंत्रों का अंत अंततः प्रजा के हाथों होगा
संगठन में शक्ति है प्रयास करें सफल अवश्य होगा
© Anjalee Chadda Bhardwaj
मौलिक स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित रचना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें